India Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।
भारतीय सेना ने हमलों की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “न्याय हो गया। जय हिंद!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की पूरी रात निगरानी की। पहलगाम हमले के बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई का वादा किया था, जिसे अब सेना ने अमल में लाकर दिखा दिया।
Operation Sindoor: सेना और सरकार ने क्या कहा?

एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर चुने गए थे और उनका सीधा संबंध आतंकी गतिविधियों से था।
कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान में पाकिस्तानी सेना के किसी भी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया। यह हमला पूरी तरह आतंकवादी ढांचे के खिलाफ था।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान से जुड़े मजबूत सबूत सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाला संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ सीधे तौर पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।
कहां-कहां हुए हमले? ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य:
- बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारत-पाक सीमा से 100 किमी दूर।
- मुरीदके – लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र, सांबा के सामने 30 किमी दूर।
- गुलपुर – पीओके में पुंछ-राजौरी के पास, एलओसी से 35 किमी अंदर।
- सवाई – पीओके के तंगधार सेक्टर में स्थित लश्कर कैंप, 30 किमी अंदर।
- बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।
- कोटली कैंप – राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर स्थित लश्कर कैंप।
- बरनाला कैंप – एलओसी से 10 किमी दूर, राजौरी के सामने।
- सरजल कैंप – सांबा-कठुआ सेक्टर के सामने, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी दूर जैश ठिकाना।
- महमूना कैंप – सियालकोट के पास, सीमा से 15 किमी दूर स्थित हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग सेंटर।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना ने अपने वायु क्षेत्र के भीतर रहते हुए स्टैंड-ऑफ हथियारों से मुरिदके, बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में हमला किया है।
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता (ISPR) ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि “यह अस्थायी खुशी जल्द ही स्थायी दुख में बदलेगी” और पाकिस्तान अपने समय और स्थान पर इसका जवाब देगा।
स्कूल बंद, सीमा क्षेत्रों में सतर्कता
हालात को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। साथ ही राजस्थान और पंजाब के सीमा क्षेत्र के जिलों में भी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।