घर से चलने वाला बिजनेस: जैसा की आप जानते है हम हमारे ब्लॉग पर हमेशा बिसनेस से सम्बंधित पोस्ट ही डालते है जहा आज मेने इस पोस्ट के माध्यम से घर से चलने वाले बिसनेस के बारे में बताया हुआ है जहा आप भी यदि अपने घर से किसी बिसनेस को करने के बारे में सोच रहे है तब आप सही जगह पर आये है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी बिसनेस के बारे में बताएँगे।
घर से चलने वाला बिसनेस (Ghar Se Chalne Wala Buisness) महिलाओ के लिए
यदि आप सच में मन बना चुके है की आप को अपने घर से कोई न कोई बिसनेस करना ही है तब आप इन सभी नीचे बताये हुए बिसनेस को कर सकते है। जिन भी बिसनेस को मैं आपको बता रहा हु आप उन्हें कम लागत में शुरू कर सकते है। और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए बिना समय गवाए इस पोस्ट को शुरू करते है और जानने की कोशिश करते है आखिर किन किन बिसनेस में कितना मुनाफा है।
घर से चलने वाला बिसनेस की लिस्ट

टिप - यदि आप किसी भी बिसनेस को करने का मन बना चुके है तब ध्यान रखे की आप जो भी इन्वेस्टमेंट कर रहे है वह सही से हो पाए और आप बिसनेस कर पाए। इस पोस्ट में हमने 10,000 रूपए से लेकर 100,000 तक में शुरू होने वाले बिसनेस के बारे में बताया है।
नीचे मेने आपको घर से चलने वाले बिज़नेस के बारे में जानकारी दी है जहा आप सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है के बारे में भी देख सकते है अब इनके बारे में मेने नीचे एक एक करके विस्तार से बताया हुआ है जिसे आप पढ़कर समझ सकते है। और पूरी जानकारी ले सकते है।
- मसाले बनाने का बिसनेस – ₹15,000 से ₹40,000 तक
- अचार बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹20,000 तक
- डिस्पोजेबल प्लेट और कप बनाने का बिसनेस – ₹20,000 से ₹30,000 तक
- टिफिन सर्विस का बिसनेस – ₹15,000 से ₹25,000 तक
- अगरबत्ती बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹20,000 तक
- कंटेंट राइटिंग का बिसनेस – ₹5,000 से ₹15,000 तक
- केक बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹15,000 तक
1) मसाले बनाने का बिसनेस – ₹15,000 से ₹40,000 तक
मसाले बनाने का बिसनेस एक काफी अच्छा बिज़नेस है जहा आप आसानी से इसे अपने घर से शुरू कर सकते है। और यह लघु उद्द्योग की श्रेणी में आता है। आप चाहे तो इस तरह के बिसनेस के लिए सर्कार द्वारा लोन भी प्राप्त कर सकते है और इसी के साथ साथ अपने बिसनेस को शुरू कर सकते है।
इस तरह के बिसनेस में आप हल्दी मिर्ची धनिया इस तरह के मसाले बेच सकते है। यदि आप चाहे तो मसाले पीसने के लिए छोटे मिक्सर का प्रयागो कर सकते है बाद में यदि आप का बिसनेस काफी बड़ा होता है तब आप बड़ी मशीनों का उपयोग कर सकते है।
यदि आप चाहे इसमें अपने ब्रांड का नाम भी या लेबल लगाकर बेच सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट को अच्छी पहचान मिलेगी और आपका सामान नाम से बिकने लगेगा। यह बिसनेस आप आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते है। पर माल बेचने के लिए आपको दुकानदारों से संपर्क करना पड़ेगा या फिर आप अपनी खुद की दुकान भी खोल सकते है।
2) अचार बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹20,000 तक
आप भी जानते है अचार काफी ज्यादा भारत में खाया जाता है और आपने भी कभी न कभी दुकान से बना बनाया हुआ अचार ख़रीदा ही होगा। परन्तु यदि आप इस बिसनेस को करते है तो आप अपने घर से शुरू कर सकते है यदि आपका अचार अच्छी क्वालिटी का होगा तो काफी ज्यादा आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है। और अचार साल भर बिकने वाला माल होता है। बस आपको कच्चे माल को पहले से लेकर रखना होगा।
यदि आप इसका कॉस्ट मार्किट में बिकने वाले अचार से कम रखेंगे तब आप मार्किट में अपने कस्टमर बढ़ा सकते है। और इसमें आप अपना लेवल लगाना न भूले ताकि नाम से आप अपने अचार के बिसनेस का प्रचार कर सके।
3) डिस्पोजेबल प्लेट और कप बनाने का बिसनेस – ₹20,000 से ₹30,000 तक
कप प्लेट जिनका उपयोग हमेशा होता रहता है किसी भी तरह का कोई फक्शन होता है या फिर कोई प्रोग्राम भी होता है तब इनकी जरुरत काफी होती है और चाट सेंटर या फ़ास्ट फ़ूड वालो को इनकी जरुरत हमेशा होती है। इसमें आप को मशीन का उपयोग करना होता है जिसे आपको खरीदना पड़ता है। और कच्चा माल आपको खरीदना पड़ेगा। इसी के साथ साथ आप को मार्किट की डिमांड पर भी ध्यान रखना होगा। ताकि आपका नुकसान न हो।
यह बिसनेस आप तभी करे जब आपके पास थोड़ा समय हो और इसी के साथ साथ आप इन्वेस्टमेंट कर सके तब ही आप इस बिसनेस को कर सकते है।
4) टिफिन सर्विस का बिसनेस – ₹15,000 से ₹25,000 तक
टिफिन सर्विस देना भी एक कच्चा बिसनेस माना जाता है जहा ये बिसनेस महिलाये भी कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है और काफी महिलाये इस बिसनेस को करती है पर आपको सबसे पहले अपने कस्टमर बनाने के लिए पोस्टर या बैनर बटवाने पड़ेगे और सोशल मीडिया पर भी शेयर करना पड़ेगा।
इस बिसनेस में यदि आप खाने की क्वालिटी अच्छी रखते है तब आप आसानी से अपने कस्टमर को बढ़ा सकते है। और यदि आप अच्छा खाना देने के बजाय कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी ले सकते है। एक हप्ते में एक दिन आपको स्पेशल भी खाना देना होगा। तब आप इस बिसनेस को कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
5) अगरबत्ती बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹20,000 तक
अगरबत्ती बनाने का बिसनेस भी एक काफी अच्छा बिसनेस माना जाता है। जहा आप इस बिसनेस को घर से चला सकते है। और इसके अलावा आप इस बिसनेस में एक से ज्यादा अलग अलग कीमत के पैकेट को बना कर माल दुकानों पर दे सकते है। और सबसे अच्छी बात ये है की इस बिसनेस में आपको किसी तरह का नुकसान नहीं देखने को मिलता है।
इस बिसनेस को भी आप आसानी से कर सकते है जहा आप महीने की कम से कम 20,000 रूपए तक की कमाई कर सकते है। यदि आपका बिसनेस काफी बड़ा हो जाता है। तब इसे अलग अलग शहरों तक भी फैला सकते है।
6) कंटेंट राइटिंग का बिसनेस – ₹5,000 से ₹15,000 तक
कंटेंट राइटिंग का बिसनेस भी आज के समय में काफी प्रचलित हुआ है जहा आप जो भी वेबसाइट है जो गूगल पर रैंक कर रही है उनमे जो भी कंटेंट आप पढ़ते है वह भी लिखने के लिए आप ले सकते है जहा पर या तो आप खुद राइटर बन कर काम कर सकते है या फिर आप एजेंसी बनाकर काम कर सकते है इसमें आप जितना अच्छा कंटेंट देते है उतना अच्छा आपको पैसा भी मिलता है।
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की इस तरह का काम मिलेगा कैसे तो आपको बता दू की आपको बड़ी बड़ी वेबसाइट को ईमेल करना पड़ेगा जहा से आप को अपने कंटेंट का डेमो भी साथ में भेजना पड़ेगा और यदि किसी वेबसाइट के मालिक को अपना कंटेंट पसंद आता है तब आपको काम मिल सकता है।
7) केक बनाने का बिसनेस – ₹10,000 से ₹15,000 तक
डिमांड के ऊपर केक बनाने का काम भी अच्छा है जहा आप बेकरी जैसा काम आर्डर पर ले सकते है परन्तु आपके पास पहले से ही केक डिजाइन होना जरुरी है वरना आप किस तरह से किसी को ऐसे ही केक बना कर बताएँगे। यदि आप सच में अच्छा काम करते है तब आप इस बिसनेस से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
लोगो ने यह भी पूछा है (FAQ’s)
12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?
किराने की दुकान 12 महीने चलने वाला बिसनेस है।
नया व्यापार क्या करें?
नए व्यापर में आप क्लाउड किचेन का बिसनेस कर सकते है।
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
सबसे ज्यादा पैसा कपडे के धंधे में है पर वह आपको पूंजी भी काफी लगाना पड़ती है।
और अंत में – मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी जहा मेने इस पोस्ट के माध्यम से घर से चलने वाला बिसनेस के बारे में बताया हुआ है जहा आपको अच्छे से समझ आ भी गया होगा की आखिर आपको कौन सा बिसनेस करना है। इसके अलावा यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या सुझाव है तब आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।