कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस: यदि आप भी कोई बिजनेस करने का सोच रहे है और चाहते है में आपको कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस मिल जाए तब आप एक दम सही जगह पर आए है जहा इस पोस्ट के माध्यम से हमने कम निवेश ने ज्यादा मुनाफे प्राप्त करने वाले बिजनेस के बारे में बताया है तो बिना समय गवाए पोस्ट पर आगे बढ़ते है।
भारत में नोटबंदी और कोरोना के बाद से बिसनेस काफी लोगो के द्वारा किए जाने लगे जहा से उन्होंने ज्यादा पैसा कमाया और खुद के मालिक भी बने। कोविड 19 के बाद यदि आप भी एक अच्छे बिजनेस की तलाश में तब आपको हमारे द्वारा बताए गए बिसनेस में से किसी एक बिसनेस को जरूर करना चाहिए परंतु ध्यान रहे। आप वही बिसनेस को चुने जिसने आपको थोड़ा बहुत अनुभव है।
ज्यादा कमाई वाले बिसनेस कौन से है? | कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
इन सभी बिसनेस को करने आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है जहा इन सभी बिसनेस को करने के लिए आपके पास इन सभी के लिए स्किल होना भी जरूरी है।
- Influencer/Brand Management
- Labor Contracting Services
- Property Management Business
- English/Hindi Blogging: Trending Topics
- High-Ticket Affiliate Marketing
- Online Advertising Management Business
- Interior Designing
- Paid Marketing Agency
- Housekeeping Services (for Hotels and Residential Homes)
- Artificial Fashion and Jewelry Business
- Content Writing Agency
- Photography Business
- Medical Line Business (Highly Profitable)
- Insurance Policy Agent
- Content Writing Services (Low Investment, High Returns)
- Organic Farming
- Indian Wedding Planning Services
- Online Tuition Classes (on YouTube, Unacademy, etc.)
उपर हमने जितने भी बिसनेस को बताया है उनके बारे में भी आप एक बार सोच सकते है। परंतु अभी आपको हम इस लेख में कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिसनेस के बारे में बताने जा रहे है। जिससे की आप आसानी से इनमे से किसी एक भी बिसनेस को करते है। तो अच्छा खासा बिसनेस बना सकते है।
आपको एक बार और बता दू की बिसनेस करने के लिए आप की पढाई लिखाई ज्यादा कम नहीं आयेगी परंतु उससे ज्यादा आपका बिसनेस करने का तरीका काम आएगा। आप के अंदर किस तरह से सारे काम को मैनेज करने का तरीका है। वही आपके बिसनेस को आगे लेकर जाने का काम करेगा।
कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस
1) वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
जैसा कि आप जानते ही है भारत में शादियों के सीजन में काफी ज्यादा कमाई की जा सकती है। आज कल कई लोगो ने अपने स्वयं के मैरिज हाल भी किराए पर देना शुरू किया है। वही यदि आप भी एक अच्छे वेडिंग प्लानर बन जाते है जहा शादी के प्रोग्राम से संबंधित सभी चीज़े अच्छे से प्लान कर लेते है। तब आप अच्छी कमाई कर सकते है। जहा आपको इस बिसनेस को करने के लिए किसी भी तरह की कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती।
परंतु आपके पास इसके लिए एक अच्छी टीम होनी चाहिए जो आपकी हर बात को अच्छे से समझ कर काम को कर सके। सभी चीज़े अच्छे से मैनेज कर सके।
वेडिंग प्लानर का बिजनेस कैसे शुरू करे?
इस व्यापार को करने के लिए आपको आपको कुछ लडको की टीम चाहिए होगी ज्यादा से ज्यादा 3 4 लड़के भी आपको काफी मदद कर पाएंगे। इसके बाद यदि आपको वेडिंग प्लानर के बारे में किसी भी तरह का ज्ञान नही है तब आप यूट्यूब पर किसी तरह का कोर्स देख सकते है। या फिर आपको ऑफलाइन भी किसी संस्था के द्वारा काफी कोर्स देखने को मिल जायेंगे जहा से आप वेडिंग प्लानर का कोर्स करने के बाद इस बिसनेस को शुरू कर सकते है।
2) कंटेंट राइटिंग एजेंसी (Content Writing Agency)
जैसा कि आप जानते है आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है। और अपने स्मार्टफोन में ही किसी भी जानकारी को देखने के लिए गूगल और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करता है। परंतु कभी अपने सोचा है आखिर इन सभी पर कंटेंट को लोगो के द्वारा पढ़ा जाता है वह आखिर कौन लिखता है। तो हम आपको बताते है जो कंटेंट आप पढ़ते है वह आप और हम जैसे लोगो के द्वारा ही लिखा जाता है और लिखने वाले व्यक्ति को कंटेंट राइटर कहा जाता है।
आज ऑनलाइन दुनिया को बढ़ता हुआ आप भी देख रहे है जहा काफी नए नए युवकों के द्वारा कंटेंट राइटिंग को भी काफी बढ़ता दिया जा रहा है इस बिसनेस को करके भी लाखो रुपए बनाए जाते है।
कंटेंट राइटिग में आपको पैसे PPW (Paisa Per Word) के हिसाब से दिया जाता है यहां आपका रेट जो भी होता है उसी हिसाब से आपको मुनाफा होता है।
उदाहरण – यदि आप किसी के लिए कंटेंट लिख रहे है तब यदि आपका रेट 100PPW है तब आपको एक 1000 Word के कंटेंट के 100 रुपए मिलेंगे। यदि आप पूरे दिन मैं 5 से 10 आर्टिकल भी लिख देते है तब आप आसानी से 500 से 1000 रुपए कमा सकते है।
अब आपके मन में यह सवाल तो जरूर आ ही गया होगा की हमे ये काम देगा कौन तो आपको बता दू आप गूगल पर जितने भी ब्लॉग देखते है उन सभी ब्लाग सेक्शन में एक पेज होता है जिसे Contact Us कहते है। वहा से आप ईमेल भेज कर अप्रोच कर सकते है।
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट एक माध्यम से भी अपने लिए काम खोज सकते है। जिनके नाम Freelancer, Fiver, और Upwork है।
टिप – आप किसी एक टॉपिक पर ईमेल के साथ अपना demo article bhi जरूर भेजे ताकि आपकी राइटिंग स्किल पता चल सके।
बहुत सारे कंटेंट राइटर ऐसे है जो 1000 शब्द के आर्टिकल का 8000 रुपए तक चार्ज करते है क्युकी वह अपनी राइटिंग स्किल में महारथ हासिल कर चुके है।
3) कोचिंग सेंटर (ऑफलाइन/ऑनलाइन )
पुराने जमाने में आपने भी देखा होगा पढाई लिखाई को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था परंतु अगर आप आज देखते है तो काफी ज्यादा शिक्षा को महत्व दिया जाता है। यदि आप चाहे तो एक कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है। पहले हम यह ऑफलाइन कोचिंग सेंटर की बात करते है। अरे हां आप चिंता न करे आपको पढ़ना नहीं है।
कोचिंग सेंटर का बिसनेस कैसे करे?
आपको इस टीचर को अपने लिए हायर करना है जिन्हे इंस्टीट्यूट की तलाश को और वह पढ़ाने के लिए थोड़े अच्छे हो उन्हें आपको हर महीने तनख्वाह देना होगा।
परंतु सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है आखिर आप किस विषय में अपना कोचिंग सेंटर ओपन करेंगे। इसके आपको एक हाल किराए पर जरूर लेना पड़ेगा जहा आपका इन्वेस्टमेंट केवल क्लासबोर्ड का होगा और कुछ लाइट्स और इसी के साथ साथ कुछ टेबल कुर्सियां शुरुवात में आप कम चीजों के साथ शुरुवात कर सकते है।
जैसे जैसे आपको लगता है अब छात्रों की संख्या बढ़ रही है तब आप एक्सपैंड कर सकते है। इसी के साथ आपको अपने कोचिंग सेंटर को थोड़ा प्रोमोट भी करना पड़ेगा तभी जाकर आपके इंस्टीट्यूट में विद्यार्थी प्रवेश करेंगे।
और अंत में – हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख काफी पसंद आया होगा जहा जमने आपको कम पैसे में ज्यादा कमाई करने वाले बिज़नेस के बारे में बताया है यदि इसके अलावा आपका हमारे इस पोस्ट के सन्दर्भ में किसी भी तरह का सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है जहा हम जल्दी से जल्दी आपके सभी सवालो के जवाब देंगे।